50% टूट चुका Paper Stock, एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए दिया अग्रेसिव टारगेट
Stocks to BUY: बाजार का मूड-माहौल पूरी तरह बिगड़ गया है. इस करेक्शन में क्वॉलिटी पर फोकस करना चाहिए. एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए एक पेपर स्टॉक को पिक किया है. हाई से 50% करेक्शन के बाद यह तेजी के लिए तैयार है.
)
Stocks to BUY: शेयर बाजार में भूचाल मचा हुआ है. निफ्टी में डेढ़ फीसदी की गिरावट है और यह 22900 के नीचे कारोबार कर रहा है. ट्रंप के टैरिफ ने दुनियाभर में कोहराम मचा दिया है. इसका असर इकोनॉमिक ग्रोथ और महंगाई, दोनों पर होगा. इस कमजोर सेंटिमेंट वाले बाजार में ऐसे स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए जिसका बिजनेस डोमेस्टिक ज्यादा हो. इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने 3 नगीने मिडकैप स्टॉक्स को पिक किया है. जानिए इनके लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
JK Paper Share Price Target
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने JK Paper को पिक किया है. यह शेयर इस समय 320 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. इसके लिए 52 वीक्स हाई 639 रुपए का है जबकि लो 276 रुपए का है जो इसने मार्च के पहले हफ्ते में बनाया था. पेपर सेगमेंट में यह एक लीडिंग कंपनी है जो 60 से अधिक देशों को निर्यात करती है. ग्रोथ अपॉर्च्युनिटी हाई है. रॉ मटीरियल कॉस्ट के कारण शेयर में गिरावट आई और यह अपने हाई से 50% नीचे कारोबार कर रहा है. अगले 9-12 महीने के लिए 450 रुपए का टारगेट दिया गया है जो 40% अधिक है.
#SPLMidcapStocks | शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म में किन मिडकैप शेयरों में बनेगा पैसा?
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 4, 2025
अंबरीश बलिगा से जानिए उनकी 3 दमदार मिडकैप PICK#ZBizBazaar #Midcap #MidcapStocks @AnilSinghvi_ @ambareeshbaliga pic.twitter.com/tDtlcl1kbG
Kirloskar Brothers Share Price Target
पोजिशनल आधार पर एक्सपर्ट ने कंप्रेसर बनाने वाली कंपनी Kirloskar Brothers को पिक किया है जो 1680 रुपए पर कारोबार कर रहा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 2685 रुपए का है और लो 1083 रुपए का है. अपने हाई से शेयर 38% नीचे कारोबार कर रहा है. एक्सपर्ट का टारगेट 2125 रुपए का बनता है जो 27% अधिक है.
Apeejay Surrendra Park Hotels Share Price Target
TRENDING NOW
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Apeejay Surrendra Park Hotels को पिक किया है. यह शेयर 143 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 52 वीक्स हाई 212 रुपए और लो 138 रुपए का है. अपने हाई से शेयर 33% नीचे कारोबार कर रहा है. ओवरऑल होटल स्पेस काफी अच्छा है. Q4 का रिजल्ट अच्छा रहने की उम्मीद है. 180 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट दिया गया है जो 25% अधिक है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:07 PM IST